Hydrosalpinx Treatment without Surgery with Ayurveda

Hydrosalpinx Treatment

 

Hydrosalpinx एक ऐसी स्थिति है जिसमे किसी तरह की चोट लगने या बीमारी होने के कारण फॉलोपियन ट्यूब में सूजन या तरल पदार्थ भर जाता है और उसका मार्ग अवरुद्ध हो जाता है जिसके कारण गर्भधारण में भी समस्या होती है। पेल्विक क्षेत्र में दर्द भी हो सकता है और कई बार वैजाइनल डिस्चार्ज भी होता है। अब यदि आप गर्भधारण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर ध्यान देंगे तो देखेंगे की फॉलोपियन ट्यूब का उसमे मुख्य भूमिका होती है क्यूंकि पहले ओवरी में एग बनता है फिर वही एग फॉलोपियन ट्यूब दे द्वारा गर्भाशय में ले जाया जाता है और अगर इस दौरान वह फर्टीलाइज़ नहीं हुआ है तो महिलाओं में मासिक चक्र की शुरुआत हो जाती है और यदि एग पुरुष के शुक्राणु से मिलता है तो वह फॉलोपियन ट्यूब में ही फर्टीलाइज़ हो जाता है फिर गर्भाशय में जाता है जहाँ एम्ब्रॉय ग्रो करता है। इस पूरी प्रक्रिया में फॉलोपियन ट्यूब की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उसका स्वस्थ होना भी उतना ही जरुरी है। यदि एक ट्यूब में Hydrosalpinx की समस्या है तो गर्भधारण में थोड़ी बहुत परेशानी होगी लेकिन फिर भी सम्भावना बनी रहती है, वहीँ यदि दोनों ट्यूबस में Hydrosalpinx की समस्या के कारण नली बंद हो गयी हो तो गर्भधारण की सम्भावना न के बराबर हो जाती है इसलिए पहले आपको उसका ट्रीटमेंट करवाना चाहिए जिससे ट्यूब खुल जाये और उसमे आसानी से मूवमेंट हो पाए।  

 

hydrosalpinx treat

Hydrosalpinx के लक्षण : यह एक ऐसी बीमारी है जिसका सीधा सीधा कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है लेकिन कई बार जब प्रेगनेंसी में दिक्कत होती है तब लोगों को संदेह होता है की ऐसी कोई समस्या हो सकती है जो जांच के बाद ही पता चल सकता है इसलिए डॉक्टर से कंसल्ट करना बहुत जरुरी है। किसी किसी महिला को पेट के निचले हिस्से यानि पेल्विक क्षेत्र में दर्द होता है जो Hydrosalpinx का लक्षण हो सकता है और वही दर्द पीरियड्स के समय और ज्यादा हो जाता है। 

 

Hydrosalpinx के कारण: 

  • एंडोमेट्रिओसिस
  • पहले कभी सर्जरी कराई हो तो उसकी वजह से भी समस्या हो सकती है। 
  • फिब्रॉइड्स 
  • सेक्सुअली ट्रांसमिटेड रोग भी इसका एक कारण हो सकता है। 

 

Hydrosalpinx का परिक्षण: चूँकि Hydrosalpinx का कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाई देता है इसलिए टेस्ट दे द्वारा ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। जांच के कुछ तरीके यहाँ दिए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप बीमारी का पता लगा सकते हैं। 

 

अल्ट्रासाउंड: अल्ट्रासाउंड के माध्यम से डॉक्टर आपके शरीर के आतंरिक हिस्सों के बारे में पता लगाते है इसलिए जब अल्ट्रासाउंड के समय फॉलोपियन ट्यूब का आकार बढ़ा हुआ लगता है तो उसमे Hydrosalpinx की समस्या हो सकती है।  

 

लैप्रोस्कोपी : चिकित्सा की इस प्रक्रिया में डॉक्टर आपके नाभि के निचे एक छोटा सा कट करता है फिर उसके अंदर प्रकाश वाले कैमरे के माध्यम से फॉलोपियन ट्यूब और गर्भाशय की स्थिति की जांच करता है गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब को देखने के लिए सर्जन पेट की दीवार के माध्यम से एक फाइबर-ऑप्टिक उपकरण (लैप्रोस्कोप) डालता है और छोटे पैमाने की सर्जरी भी कर सकता है।

 

HSG: इस परीक्षण में महिला के फॉलोपियन ट्यूब में कोई तरल पदार्थ डाल कर फिर एक्स रे के माध्यम से उसका परिक्षण किया जाता है यदि तरल पदार्थ का फ्लो कहीं भी रुकता है तो उसी से नली में मौजूद बीमारी या ब्लॉकेज की पुष्टि होती है। 

hsg test

Hydrosalpinx का उपचार : इसके उपचार में सर्जिकल और नॉन सर्जिकल दोनों तरीके शामिल हैं। सर्जिकल तरीकों में आईवीएफ के माध्यम से गर्भधारण की कोशिश की जाती है। वहीँ कुछ कंडीशन ऐसे होते हैं जिसमे ट्रीटमेंट के माध्यम से पहले ब्लॉकेज को खोलने की कोशिश की जाती और विफल होने पर उसे सर्जरी के द्वारा हटा भी दिया जाता है जिसमे जोखिम भी शामिल हो सकता है।  इसलिए आप आयुर्वेदिक उपचार के बारे में भी सोच सकते हैं इसकी सफलता दर भी अधिक है और किसी तरह की सर्जरी भी नहीं होती है केवल थेरेपी, दवाई, योगा प्राणायाम, और आहार में परिवर्तन के द्वारा आपका इलाज संभव है। आयुर्वेदिक इलाज में मालिश भी शामिल होता है जिसमे आयुर्वेदिक औषधियों और तेलों का ही इस्तेमाल किया जाता है। 

 

उत्तर बस्ती : शरीर के निचले भाग के छिद्रों के माध्यम से दवा को तरल रूप में देना बस्ती कहलाता है। बस्ती का शाब्दिक अर्थ है एक ऐसा डिब्बा जिसमें निश्चित समय तक तरल पदार्थ जमा रहता है। प्राचीन समय में कुछ जानवरों के मूत्राशय का उपयोग शरीर के निचले हिस्से में छिद्रों के माध्यम से तरल पदार्थ डालने के लिए बस्ती के रूप में किया जाता था। अब इसकी जगह एक पतली रबर ट्यूब जिसे कैथेटर कहा जाता है, ने ले ली है। उत्तर बस्ती चिकित्सा जननांग और मूत्र प्रणाली के रोगों को ठीक करने में उपयोगी है। 

 

निष्कर्षतः आप देख सकते हैं जिन बिमारियों के कोई लक्षण भी नहीं दिखाई देते वह भी कई बारे आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकते हैं Hydrosalpinx ऐसी ही एक समस्या है लेकिन भविष्य में आपके जीवन को संतान सुख न मिलने का कारण बन सकते हैं इसलिए डॉक्टर से कंसल्ट करना बहुत जरुरी हैं क्यूँकि उचित समय पर ध्यान देकर इलाज करवा लेने से आप गंभीर बिमारियों से भी बच सकते हैं। आशा आयुर्वेदा क्लिनीक के एक्सपर्ट्स ने अपने अनुभव और ज्ञान से इस मामले में 95% तक सफलता दर्ज की है इसलिए आप पूर्ण विश्वास के साथ यहाँ अपना ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।