आज हम अपने इस विडियो में एक ऐसी ही दम्पति की सच्ची घटना बता रहे है जो हमारे यहां पर कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ हमारे आशा आयुर्वेदा केन्द्र में आयें थे। उनकी पत्नी चलने में बिल्कुल समर्थ नही थी तो उनको सहारे के माध्यम से लाया गया था । उनकी एक ही समस्या थी कि पीरियड्स का टाइम चल रहा है और वह बहुत ही गर्दनाक स्थिति से गुजर रही है। इसके बाद डॉ चंचल शर्मा जी के दिशा निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया जिससे उनको कुछ देर में दर्द में काफी आराम महसूस हुआ। कुछ देर बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 10-12 महीनों से उन्हें माहवारी के समय अत्यधिक दर्द का सामना करना पड़ रहा है जो कि इनता अधिक होता है कि बर्दाश्त के बाहर असहनीय दर्द होता है। यह दर्द इनता भयंकार होता है कि कभी-कभी तो यह किसी भी पेनकिलर से भी दूर नही होता है। बहुत बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि हास्पिटल तक जाना पडता है। इस प्रकार की पूरी जानकारी उन्होंने हमें बताई। इसके बाद डॉ चंचल शर्मा जी ने इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर उनका इलाज प्रारंभ किया। तो हम बताना चाहते है कि यह ऐस ऐसी समस्या है जिसे endometriosis की बीमारी कहते है जो आजकल महिलाओं में सामान्य रुप से देखने को मिलती है और यह पीरियड्स के समय ज्यादा देखी जाती है क्योंकि कि इस दौरान यह और भी अधिक गंभीर हो जाती है। जिसे हम आयुर्वेदा में वायुदोष के नाम से जानते है।
यही हम आज इस पूरे विडियों में जानने की पूरी कोशिश करेंगे। endometriosis क्या होता है इसकी चर्चा करने से पहले हम आपको इस स्ट्रेक्टर से माध्यम से बताना चाहते है कि महिलाओं में पीरियड्स क्यों आते है अर्थात जो माहवारी Menstrual cycle होती है वो क्यों होती है?
अगर हम महिलाओं के normal reproductive system की बात करें तो reproductive system के चार पार्ट होते है पहला होता है uterus जिसे हम गर्भाश्य कहते है। इसके बाद होती है fallopian tube जिसे हम गर्भाशय की नली भी कहते है। इसके बाद होती है Ovary जिसे हम अंडाश्य कहते है। इसके बाद चौथा और अंतिम भाग होता है vagina जिसे हम योनि भी कहते है। प्रत्येक महीने जब हमारे अंडाशय से अंडा यानि कि female egg realize होता है तो उसी के साथ-साथ जो Harmon realize होता है उससे बच्चे दानी की lining जिसे झिल्ली बोलते है। यदि फर्टिलाइजेशन हो जाता है तो यह endometrial tissue grows होती है वह माहवारी के द्वारा हर माह बाहर निकल जाती है जोकि एक सामान्य मासिकधर्म है। endometriosis में क्या होता है इसके बारें में जानेंगे - जब हम विरुद्ध आहार का सेवन करते है तथा हमारा life style अच्छा नही होता है जैसे कि हम आजकल 12-1 बजे रात तक पार्टिज करते है और सुबह 9-10 बजे तक सोकर उठते है तो हम आयुर्वेदा के अनुसार वायुदोषा को प्रभावित करते है। इसी प्रकार यदि बहुत ज्यादा मात्रा में junk food खाते है और खाने पीने का कोई समय निर्धारित नही है जब मन चाहा खा लिया यानि की खाने की कोई सही दिनचर्चा नही है। तो इससे हमारे शरीर में जो दोष है वह बढ़ने लग जाते है। ऐसे में हमारे शरीर के जो मुख्य स्तंभ है वह बुरी तरीके से प्रभावित हो जाते है जिसकी वजह से यह दोष हमारे हार्मोन का जो नार्मल सर्कुलेशन कर रहा होता है उसे इफैक्टिड कर देते है। इस तरह की अनियमित दिनचर्चा के कारण यह होता है कि जो हमारे endometrial tissue है यानि की गर्भाशय की जो झिल्ली होती है, उसी से मिलता जुलता एक tissue गर्भाशय के बाहर के एरिया में वृद्धि करने लग जाता है। जैसे जैसे महीने के बीच के समय में गर्भाशय की झिल्ली बढती है वैसे वैसे ही यह tissue भी मोटा होता चला जाता है।
इसके बाद फिर माहवारी के समय में यह गर्भाशय की झिल्ली झड़ती है और हमें पीरियड्स आते है उस समय पर यह जो tissue है जहां भी वृद्धि कर रहा है वहीं पर बीट करने लग जाता है और सेट होने लग जाता है। लेकिन गर्भाशय की झिल्ली के बाहर यह uterus के आसपास accumulate होने लग जाता है और वहीं पर यह ब्लाड पड़ा रहता है जिसकी वजह से सारे organs एक दुसरे से चिपकने लगते है और फिर इसके कारण महिलाओं की ट्यूब में ब्लॉकेज होने की पूरी संभावना बन जाती है। ovary के अंदर जो डिम्बग्रंथिया हर महीने बनती है, वहां पर एंडोमिया बनने लगता है और यह मुत्राशय के अंदर जमा होने लग जाता है। यह फिर हमारा जो रेन्डम एरिया है वहां पर यह accumulate होने लगता है। इस वजह से जो माहवारी के समय में गर्भाशय में ब्लड बाहर आने के लिए संकुचन होता है जिससे सभी जगह पर दर्द होने लगता है और यहां सारे आसपास के एरिया में सूजन आ जाती है। इसी स्तिथि को हम endometriosis causes कहते है।
अब बात करते है कि endometriosis के signs & symptoms क्या है - अब यह बताते है कि endometriosis आपको है या नही उसके लिए आपको देखना चाहिए कि यदि माहवारी के कुछ समय पहले या फिर माहवारी के समय बहुत ही तीव्र दर्द होता है । इसके अलावा जब भी महिला पुरुस संबंध बनाते है तो उस समय भी बहुत ज्यादा अगर endometriosis pain होता है तो यह endometriosis symptoms है। माहवारी के अलावा भी बीज बीज में स्पोर्टिग जैसे स्थिति हो सकती है और कुछ लोगों को दर्द होता है और ब्लीडिंग होती है। महिलाओं की ब्लीडिंग यदि काले दब्बे के जैसी होती है तो यह लक्षण भी endometriosis का ही है। यह सभी endometriosis के symptoms है जिसमें आप खुद ही आपनी जाँच कर सकते है। Diagnostic toll से कैसे पता है कि हमें endometriosis है या नही - आज कल मार्केट में बहुत सारी जाँजे उपलब्ध है जिसके द्वारा से आप जाने सकते है - जैसे की अल्टासाइंड ultrasound के द्वारा जान सकते है। ultrasound में यदि ovarian cyst है तो इसमें आपको दिख जायेगी, जिसे Edoma बोलते है। MRI की जाँच के माध्यम से भी endometriosis के बारे में पता लगाया जा सकता है। यदि आपको ऐसी कोई भी परेशानी है तो आपको डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए।
Ayurvedic treatment for endometriosis - Endometriosis का natural treatment आयुर्वेदा में हजारों वर्षों पहले से पूरी सफलता के साथ किया जा रहा है। हमारा जो आयुर्वेद है वो कई सालों पहले जड़ी बूटियों का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करता आ रहा है। उसी में से endometriosis treatment पंचकर्मा उपचार एवं herbal medicine की combination का उपयोग किया गया है। हम आशा आयुर्वेदा केन्द्र में Endometriosis को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा की उत्तर बस्ती पद्धति के प्रयोग से पूरी तरह से हमेशा के लिए इससे निजात दिलाते है।
How long will Endometriosis recover - Endometriosis के ठीक होने की समय सीमा की बात कर लेते है कि इसको ठीक होने में कितना समय लगता है। Ayurvedic treatment के द्वारा इसको ठीक होने में 3 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है। परंतु जो painful condition है उसको resolve होने में 1 से 2 महीने का समय लगता है। इसके बाद जो ये tissue बाहर के एरिया में बन गये है उसको resolve होने में साल भर तक का समय लग सकता है। इसलिए आप अपने ऊपर पूरा विश्वास रखते हुए इसका treatment बहुत ही धैर्य (Patience) रखते हुए इसके जड़ से समाप्त कर सकते है।
Endometriosis से related किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या फिर आप Endometriosis की बीमारी से जूझ रहें है और इसकी वजह से infertility की परेशानी से ग्रसित है तो आप आशा आयुर्वेदा में जरुर संपर्क करें और निःसंतानता की समस्या से निजात पा कर अपने घर में लाएं ऐसी खुशी जिससे की आपका पूरा परिवार हो रोशन। हमसे संपर्क करने के लिए दिये गये नम्बर 9811773770 पर कॉल करें.....