best gynecologist for infertility in Gomti Nagar Lucknow Uttar Pradesh

Infertility Doctor in Gomti Nagar

 

इनफर्टिलिटी की बढ़ती समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन आजकल लोगों की बदलती जीवनशैली इसका एक प्रमुख कारण माना जा सकता है। महिलाओं में अपने अस्तित्व की पहचान और करियर को लेकर जागरूकता कई बार शादी देर से करने की वजह बन जाती है और जब शादी के समय उम्र अधिक होती है तो कंसीव करने में परेशानी होती है। इनफर्टिलिटी की समस्या महिला और पुरुष दोनों में सामान रूप से पायी जाती है।  लेकिन प्रायः हमारे समाज में महिलाओं को इसके लिए दोषी ठहराया जाता है और बिना किसी टेस्ट के उनके पर इल्जाम लगाकर मानसिक रूप से उनको प्रताड़ित किया जाता है। पुरुषों में निःसंतानता की समस्या पाए जाने पर वो खुलकर किसी से इस विषय में बात भी नहीं करते हैं क्यूंकि उनको लगता है की लोग उनकी मर्दानगी पर ऊँगली उठाएंगे। इनसबमे सबसे महत्वपूर्ण है यह जानना की इनफर्टिलिटी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है यह एक ऐसा दोष है जिसका इलाज आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से भी संभव है। और ख़ुशी की बात तो यह है की सफलता दर 90-95% तक दर्ज की गयी है। 

fallopian tube blockage

Best infertility clinic कैसे सर्च करें: बेस्ट फर्टिलिटी क्लिनिक सरसच करने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष देह्यं रखना चाहिए जैसे क्लिनिक की लोकेशन, वहां की सफलता दर, डॉक्टर्स का व्यव्हार, ट्रीटमेंट का खर्च, उपलब्ध अन्य सुविधाएं और पैकेजेस बसत ही पेशेंट का रिव्यु आदि. 

 

Read More: https://www.google.com/maps/place/Aasha+Ayurvedic+Centre/@28.6467193,77.1205686,15z/data=!4m2!3m1!1s0x0:0x1fbdc28f4898f18b?sa=X&ved=1t:2428&ictx=111

 

लोकेशन और दुरी: क्लिनिक जाने से पहले उसकी लोकेशन और अपने घर से दुरी का सहिओ सही पता लगा लें क्यूंकि एक बार चिकित्सा शुरू हो जाने पर आपको टेस्ट और फॉलो यूपीएस के लिए बार बार वहां जाना पड़ सकता है इसलिए बेहतर होगा यदि वह आपके घर के आस पास ही स्थित हो ऐसा न होने पर आप एक काम यह भी कर सकते हैं की टेस्ट्स आदि अपने घर के पास के किसी लैब से करा ले बाकि की सारी ट्रीटमेंट प्रोसेस के लिए क्लिनिक जाएँ। 

Red more: https://www.google.com/maps/dir//Aasha+Ayurvedic+Centre,+J+146,+Rajouri+Garden,+Near+Rajouri+Garden+Metro,+New+Delhi,+Delhi+110027/@28.6467193,77.1205686,15z/data=!4m8!4m7!1m0!1m5!1m1!1s0x390d035df94f9b5b:0x1fbdc28f4898f18b!2m2!1d77.1205686!2d28.6467193?entry=ttu

 

 

सफलता दर: बच्चों का एडमिशन स्कूल में करवाने से पहले आप उनकी सफलता दर हज़ार बार चेक करते हैं, उनकी पढाई की गुणवत्ता आदि आपके और आपके बच्च का भविष्य तय करती है तो इनफर्टिलिटी का इलाज करने से पहले वहां की सफलता दर का पता लगाना कितना महत्वपूर्ण है यह बात शयद आपको समझानी नहीं पड़ेगी। अपने भविष्य के लिए लिया गया यह एक कदम आपके जीवन की दिशा बदल सकता है इसलिए सब कुछ सोच समझकर ही निर्णय लें. 

 

Watch Video: https://www.youtube.com/watch?v=9zA2ziiBvXA

 

बजट का मूल्यांकन: सब लोगों की खर्च करने की क्षमत एक जैसी नहीं हो सकती है और न ही सरे क्लिनिक का शुल्क एक जैसा होता है. थोड़े बहुत अंतर के साथ सभी अपने  सामर्थ्य के अनुसार ही चुनाव करते हैं. आप एक बार डॉक्टर से परामर्श की फीस, टेस्ट का खर्च और पूरी ट्रीटमेंट में कुल लागत का पता लगा लें जिससे आप एक अनुमान लगा सकते हैं की पूरी चिकित्सा के दौरान आपका खर्चा कितना होगा और फिर एक बार पैकेज में उपलब्ध पूरी छूट की भी जानकारी ले लें जिससे आपको फाइनल दससीसिओं लेने में मदद मिलेगी। और यह सारी जानकारी लेने में कोई शर्म न महसूस करें यह आपका अधिकार है, इसकी तुलना अन्य हॉस्पिटल के साथ भी कर लें जिससे आपको संतुष्टि हो जाएगी और आपका काम आसान हो जायेगा। 

fertility treatment

ट्रीटमेंट के लिए रोगी की योग्यता: इन्फीर्टिलिटी के कई कारन हो सकते हैं और यह जरूयरी नहीं है की सबका इलाज संभव हो. प्रायः देखा जाता ह की वंशानुगत बीमारी की वजह से जिनको conceive करने में दिक्कत होती है उनका किसी भी तरीके से उपचार करना मुश्किल होता है और बहुत कम विकल्प बचते हैं उनके पास. मरीज की उम्र और उसका BMI भी इलाज के लिए जरुरी है. एक उम्र के बाद conceive करने में  परेशानी होना आम बात है. 

 

डॉक्टर्स की योग्यता: डॉक्टर की qualification, उसका मरीजों के साथ व्यव्हार, इलाज के दौरान सफलता दर और स्पेशलिटी आदि की जानकारी एकत्रित कर लें. किसी एक डॉक्टर के बजाये आप अन्य दूसरों से भी परामर्श ले सकते हैं उसके बाद किसी एक से जो आपको बेहतर लगे उसी से अपना इलाज कराएं। इस प्रक्रिया के दौरान आपका उनके साथ सहज होना बहुत जरुरी है आप जितने comfort के साथ उनसे अपनी प्रॉब्लम साझा करेंगे आपके इलाज की सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होगी. 

Watch Video:  https://www.youtube.com/@drchanchalsharma

 

Best fertility doctors in Gomti Nagar: doctors का चुनाव करते वक़्त आपको उनके अनुभव और विशेज्ञता का ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि यह एक महत्वपूर्ण फैसला है यह तो सच समझकर ही किसी नतीजे तक पहुंचे. इस एक फैसले से आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है और वर्षों की निराशा ख़त्म हो सकती है. आपके लिए कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स के नाम यहाँ दिए गए है आप चाहे तो इनसे कंसल्ट करके इनके वर्षों के अनुभव का फयदा उठा सकते हैं.

 

  • डॉ चंचल शर्मा: best gynecologist for infertility in Gomti Nagar 

मुंबई स्थित आशा आयुर्वेदा क्लिनिक की सिनियर सलाहकार डॉ. चंचल शर्मा सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी डॉक्टर और nutritionist के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। इस क्षेत्र में उन्हें 10 साल का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने साल 2011 में Tibbia College, Delhi University के मेडिकल कॉलेज से B.A.M.S, MD की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने साल 2013 में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस मुंबई से Gynecology and Obstetrics की पढ़ाई पूरी की। साथ ही 2014 में Panchkarma की पढ़ाई पूरी की है। 

success story aasha ayurvea

डॉ. चंचल शर्मा infertility treatment without surgery में माहिर हैं, जिसकी वजह से उनकी सफलता दर बहुत ज्यादा है। इन्हीं कारणों से उन्हें एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित डॉक्टर के नाम से जाना जाता है।

 

निष्कर्ष: इस ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए बेस्ट क्लिनिक चुनने के कुछ टिप्स और आने अपने फील्ड के अनुभवी और अचे ट्रैक रिकॉर्ड वाले डॉक्टर की सूचि दी गयी है. आयुर्वेद के द्वारा सफलता की दर बढ़ जाती है. आमतौर पर जहाँ IVF आदि के जरिये आप केवल ४० परसेंट सफलता का रिकॉर्ड देखते हैं वहीँ आयुर्वेदा के जरिये ९० प्रतिशत तक सफलता पाने का रिकॉर्ड है. अंतिम निर्णय आपका है आप ऐन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए किसी निर्णय तक पहुंचे। मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको मुंबई में Top Doctor for infertility की खोज में आपको मदद मिलेगी। लखनऊ में निसंतांनता के सफल इलाज के लिए infertility specialist Doctor in Gomti Nagar के साथ अपॉइंटमेंट लें।


 

हमारी सेवाओं में पीसीसीओडी, ट्यूब ब्लॉकेज, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, एंडोमेट्रिओसिस, low AMH, गर्भाशय फाइब्रॉएड, एंडोमेट्रियम, अनियमित पीरियड्स, रजोनिवृत्ति, हार्मोनल असंतुलन, आईवीएफ विफलता, गर्भपात, यौन समस्या, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए हमें +91 9811773770 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट https://www.aashaayurveda.com पर विजिट करें।