10 Tips To Unblock Fallopian Tubes In Hindi

बच्चे की किलकारियां हर किसी के आंगन में मधुर रस घोल देती है । शादी होते ही हर औरत चाहती है कि उसकी गोद में भी एक प्यारा सा बच्चा हो जिस पर वह सारी ममता डाल दे ।और उसे दुनिया का वह सारे सुख दें जिससे वह खुद वंचित रही है । पर कभी-कभी लाख कोशिश करने के बाद भी औरत गर्भधारण में सक्षम नहीं हो पाती । इसके पीछे बहुत से कारण है उनमें से एक कारण है फैलोपियन ट्यूब का बंद होना आजकल यह समस्या बहुत जोरों से फैलती जा रही है । फैलोपियन ट्यूब गर्भाशय का प्रमुख हिस्सा होने के कारण अगर इसमें कोई भी  गड़बड़ी आने पर औरत के मां बनने में रुकावट पैदा हो जाती है । अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब होने पर प्रेग्नेंसी कैसे प्राप्त करे ( how to get pregnant with blocked faillopian tubes ) आज के लेख में बताने वाले हैं । तो चलिए जानते :-

 

फैलोपियन ट्यूब होती क्या है  ?

 

फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube) गर्भाशय से जुड़ी  पतली नलिकाए है

जिसमें हर महीने अंडाशय से सक्रिय अंडे निकलते है और फैलोपियन ट्यूब में पुरुष शुक्राणुओं से मेल करते हैं फिर निषेचन होने के बाद यह अंडे गर्भाशय में जाकर 9 माह बाद  शिशु का रूप लेते हैं । पर अगर फैलोपियन ट्यूब में किसी प्रकार की रुकावट है । तो यह निषेचन प्रक्रिया रुक जाती है और औरत मां बनने से वंचित रह जाती है ।

 

 

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के  लक्षण - वैसे तो फैलोपियन ट्यूब के बंद होने का कोई लक्षण देखा नहीं जाता पर इसका लक्षण तभी समझ में आता जब औरत मां बनने के लिए कोशिश करती है और मां नहीं बन पाती तक डॉक्टरी जांच से ही इसका पता लगाया जा सकता है पर कुछ ऐसे लक्षण है जिनको देखकर बंद फैलोपियन ट्यूब का अंदाजा लगाया जा सकता है -

 

पेट के निचले हिस्से में दर्द - ट्यूब के बंद होने पर पेट के निचले हिस्से में कभी-कभी हल्का या बहुत तेज दर्द रहता है।

 

मासिक धर्म में अनियमितता और अधिक रक्तस्राव - फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण मासिक धर्म के दौरान बहुत दर्द होता है ।और रक्त स्राव भी ज्यादा होता है  ।बार बार मरीज को बुखार  भी आता है । और कभी-कभी पेशाब में इन्फेक्शन भी हो जाता है ।

 

आयुर्वेदिक उपचार द्वारा बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने का काम आसानी से किया जा सकता है । आयुर्वेद में औषधीय जड़ी बूटियों की बनी दवाओं और तेल के सेवन की सलाह रोगी को दी जाती है । आयुर्वेद में इस बीमारी में जो ट्रीटमेंट काफी लाभदायक है वह उत्तरबस्ती ट्रीटमेंट माना गया है जो काफी फायदेमंद है । इस ट्रीटमेंट में औषधीय तेल योनि मार्ग के द्वारा फैलोपियन ट्यूब में पहुंचाया जाता है ।और बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने का काम किया जाता है । आयुर्वेदिक औषधियों में वाताफाटमका और  त्रिदशोगना आदि कई ऐसी ओषधियाँ है जिनका  नियमित सेवन लगभग 3 माह में फैलोपियन ट्यूब को खोल देता है ।

 

 

फैलोपियन ट्यूब खोलने के 10  नुक्से (10 tips to unblock fallopian tubes ) बताने वाले हैं जिसे आप घर पर ही यूज़ कर सकते हैं तो आइये जानते हैं अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब की मेडिसिन के बारे में ( medicine for blocked fallopian tubes ) :-

 

1. विटामिन सी का प्रयोग - विटामिन सी बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने में काफी कारगर साबित हुआ है । विटामिंस सी प्राप्त करने के स्रोत है- संतरा, नींबू कीवी और मौसमी जो की ऐसे फल है । जो शरीर में विटामिन सी की कमी को पूरा कर देते हैं और बंद फैलोपियन ट्यूब को भी खोल देते हैं ।

 

2. हल्दी का प्रयोग - हल्दी अच्छी एंटीबायोटिक होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है। हल्दी में करक्यूमिन नाम का  पॉलीफेनॉल पाया जाता है जो फैलोपियन ट्यूब को खोलने में काफी सहायक होता है।

 

3. अदरक का प्रयोग - अदरक के रस में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं ।जिसके प्रयोग से मासिक धर्म के दौरान होने वाली गड़बड़ी दूर होती हैं और गर्भाशय की सूजन से भी निजात मिलती हैं 

 

4. अश्वगंधा का प्रयोग - अश्वगंधा की छाल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं । जिनके नियमित प्रयोग से फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक  खुल जाते हैं और मासिक धर्म की गड़बड़ी को दूर करते हैं । इसके चूर्ण को गर्म पानी के साथ रोजाना नियमित दो बार लेने से बंद ट्यूब धीरे-धीरे खुलने लग जाती हैं।

 

5. अनार - अनार में कई औषधिय गुण होते अनार हीमोग्लोबिन लेबल  को भी ठीक रखता है और अनार के नियमित प्रयोग से धीरे धीरे ब्लोकेज खुलने लग जाते हैं।

 

6. दालचीनी का प्रयोग - दालचीनी के पावडर का नियमित प्रयोग डिम्बग्रंथि की समस्या से छुटकारा दिलाता है और फैलोपियन ट्यूब में आयी रुकावट को ठीक करता है

 

7. खजूर - खजूर के नियमित सेवन करने से शरीर में रक्त की मात्रा ठीक रहती है और यह हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है । इसके अलावा फैलोपियन ट्यूब में आई रुकावट को ठीक करने का काम करता है ।

 

8. बरगद की जड़ - बरगद के पेड़ की जड़ का चूर्ण बनाकर रात में भिगोकर सुबह उसका सेवन करने से बन्द फैलोपियन ट्यूब खुल जाती है ।

 

9. गुड़ का सेवन - गुड़ के सेवन से फैलोपियन ट्यूब में आई रुकावट दूर व है ।और शरीर में प्रजनन क्षमता बढ़ती है ।

 

10. आंवला का प्रयोग - आंवले का नियमित रूप से सेवन करने से बन्द फैलोपियन ट्यूब को खुलने में सहायता मिलती है ।

 

बंद फैलोपियन ट्यूब के इलाज में आने वाला खर्चा - अलग अलग अस्पतालों में इसका खर्चा अलग अलग है वैसे 35 हजार से लेकर 75 हजार तक इसका खर्चा आता है । लेकिन हमारे आशा आयुर्वेदा सेंटर दिल्ली पर वाजिब दाम पर आयुर्वेदिक पद्धति से ट्रीटमेंट किया जाता हैं । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 9811773770